होम विवेक मोंट्रोस ने लिखा खेल जगत के इतिहास का नया पन्ना

प्रादेशिकीमनोरंजनफिल्मग्लैमर Alert Star Digital Team Nov 20, 2022 07:15 AM

विवेक मोंट्रोस ने लिखा खेल जगत के इतिहास का नया पन्ना

विवेक मोंट्रोस ने लिखा खेल जगत के इतिहास का नया पन्ना

विवेक मोंट्रोस ने लिखा खेल जगत के इतिहास का नया पन्ना

सुधीर सिन्हा।वैश्विक मान्यता प्राप्त इंडो बूमरैंग एसोसिएशन के फाउंडर प्रेसिडेंट विवेक मोंट्रोज ने खेल जगत में एक नया पन्ना जोड़ दिया है उन्होंने 12 नवम्बर से 15 नवम्बर के मध्य इंडो ऑस्ट्रेलिया बूमरैंग चैंपियनशिप का आयोजन किया । इस प्रतियोगिता में जहां एक ओर भारत के डॉ० कार्तिक राजा, विकास सिंह, बाला सुब्रमणियम, संभव सिंह श्याम, यश शुक्ला एवं विनोदिनी भाग लिया वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया से रॉजर पैरी, ताकेशी होंडा, रॉब क्रॉल, गैरेंट पैरी ने भाग लिया। हालाकि प्रतियोगिता के विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम रही परंतु भारतीय खिलाडियों ने भी अपने खेल से दर्शकों का मन जीत लिया। इंडो बूमरैंग एसोसिएशन ने बहुत ही कम समय में अथक परिश्रम और लगन से ना सिर्फ वैश्विक मान्यता हासिल किया बल्कि भारतीय खेल जगत में पहली बार विश्व बूमरैंग चैंपियनशिप का सफ़ल आयोजन कर इंडो बमरेंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक मोंट्रोज ने एक नया कीर्तिमान जरूर स्थापित कर दिया है जो भविष्य में मिल का पत्थर जरूर सभी होगा। इसी के साथ ही 14 एवं 15 नवंबर को नोएडा स्थित सी के ओवल ग्राउंड में तीसरा राष्ट्रीय बूमरैंग चैंपियनशिप का भी सफ़ल आयोजन किया गया जिसमे आए खेल प्रेमियों ने विवेक मोंटरोज के प्रयास की जमकर सराहना की।

Alert Star Digital Team

Alert Star Digital Team

एलर्ट स्टार नाम की पत्रिका और फिर समाचार-पत्र का जन्म हुआ। हमारा प्रयास कि हम निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता का वह स्वरूप अपने पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करे। जो लोगो के मन मस्तिष्क में एक भरोसे के रूप में काबिज हो।

Leave A comment

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।

Recent Updates

Most Popular

(Last 14 days)