
10 साल में बिपाशा बसु की हॉटनेस में नहीं आई कोई कमी
January 17, 2019, 12:33 PM
बिपाशा बसु से ने जब से शादी की है तब से बॉलीवुड से दूरियां बना रखी हैं। बिपाशा की आखिरी फिल्म थी 'अलोन' जिसमें वो करण सिंह ग्रोवर के साथ
January 18, 2019, 05:17 PM
जब फिल्म पद्मावत बन रही थी तब से लेकर रिलीज तक करणी सेना ने खूब शौर मचाया था लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद वो वो शौर बिल में घुस गया। जो फिल्म रिलीज होने के बाद तक नहीं निकला। लेकिन ये शौर फिर मचने वाला है धीमी गति से ही सही लेकिन कंगना की आने वाली फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के विरोध में करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को धमकी दी है की रिलीज से पहले ये फिल्म करणी सेना को दिखाई जाए वरना तो वे तोड़फोड़ करेंगे और मूवी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे। इस बाद पर कंगना ने अपनी बेबाकी वाले अंदाज में करणी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया हैं।कंगना से कहा की "वो किसी से डरी नहीं हैं और बिना लड़े हिम्मत नहीं हारेंगी।" कंगना ने आगे कहा कि ''चार इतिहासकारों ने मणिकर्णिका देखी है। हमने सेंसर से सर्टिफिकेट भी लिया है। इस बारे में करणी सेना को भी बता दिया गया है, लेकिन वे लगातार मुझे हैरेस कर रहे हैं। अगर वे नहीं रुके तो उन्हें भी पता होना चाहिए कि मैं भी राजपूत हूं और उनमें से एक-एक को नष्ट कर दूंगी।''
इस सेक्शन में और भी...
January 17, 2019, 12:33 PM
बिपाशा बसु से ने जब से शादी की है तब से बॉलीवुड से दूरियां बना रखी हैं। बिपाशा की आखिरी फिल्म थी 'अलोन' जिसमें वो करण सिंह ग्रोवर के साथ
January 16, 2019, 02:03 PM
अभिनेता क्रिस प्रैट और लेखिका कैथरीन श्वाजनेगर ने सगाई कर ली है। 'गार्जियन्स ऑफ गैलेक्सी' स्टार क्रिस ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर इस
January 14, 2019, 12:56 PM
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि देश के लिए प्यार का इजहार खुलकर करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल ‘‘आडंबरपूर्ण राष्ट्रवाद’’